अभ्युदय कोचिंग योजना का कमिश्नर ने शुरू किया सेकेंड सत्र - News Summed Up

अभ्युदय कोचिंग योजना का कमिश्नर ने शुरू किया सेकेंड सत्र


बरेली (ब्यूरो) । सफलता तभी मिलती है जब लक्ष्य निर्धारित हो, जिस अभ्यर्थी को करियर के प्रति प्रतिबद्धता होगी उसे एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। यह बात कमिश्नर आर रमेश ने अभ्युदय कोचिंग योजना के सेकेंड सत्र की शुरूआत के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान वह अभ्यर्थी जो मंहगी कोचिंग से पढ़ाई में समर्थ नहीं हैं, उनके लिए अभ्युदय योजना शुरू की गई है। ऐसे अभ्यर्थी इस योजना को लेकर उत्साहित है।जिला स्तर पर योजना शुरूउन्होंने कहा कि अभी तक यह योजना केवल मंडल स्तर पर लागू थी, लेकिन इस योजना की सफलता के कारण अब इसे जनपद स्तर पर भी लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली में इस योजना का विशेष योगदान रहा है क्योंकि यहां से एक अभ्यर्थी ने इसी योजना से पढ़ाई कर आईआईटी इंदौर में एडमिशन प्राप्त किया है।करियर के प्रति रहे प्रतिबद्धबरेली कॉलेज सभागार में अभ्युदय योजना के द्वितीय सत्र के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए, सफलता तभी प्राप्त होती है जब लक्ष्य निश्चित होता है। जिस अभ्यर्थी के अंदर अपने कॉरियर को लेकर प्रतिबद्वता होगी, उसे एक दिन सफलता अवश्य प्राप्त होगी। कुछ कर दिखाने का अगर जज्बा होगा, तो एक दिन सफलता मिलेगी ही। उन्होंने सरकारी सेवा में आने के लिए छात्रों से कहा कि वह अपने अंदर सेवा भाव पैदा करें, समाज के वंचित तबकों, गरीबों असहायों के प्रति वे कितने संवेदनशील हैं, उन्हें यह जरूर याद रखना चाहिए।लक्ष्य तय करना जरूरीकार्यक्रम में डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि लक्ष्य तय करना और फिर उसकी प्राप्ति के लिए लगातार और अनवरत प्रयास करना, सफलता का यही एक मार्ग होता है। उन्होंने अर्जुन की वह कथा भी सुनाई कि गुरु द्रोणाचार्य ने अन्य लोगों के अलावा जब अर्जुन से पूछा कि तुम्हें क्या नजर आ रहा है तो अर्जुन ने कहा कि केवल चिडिय़ा की आंख, बाकी सबने कुछ कुछ और भी दिखता नजर आता बताया। डीएम ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अर्जुन की आंख की तरह लक्ष्य पर निगाह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय कर लेना है फिर उसे प्राप्त करने का पूर्ण विश्वास के साथ लगातार प्रयास करना है, तो सफलता मिलनी ही है। सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि पहले तय करें कि क्या करना है फिर उसी दिशा में आगे बढ़े.उन्होंने कहा कि कोच केवल दिशा ही दिखा सकता है, प्लानिंग और मेहनत अभ्यर्थी को स्वयं करनी होगी। इस अवसर पर बरेली कालेज के प्राचार्य डॉ। अनुराग मोहन, तथा अभ्युदय योजना के पिछले सत्र में कोचिंग देने वाले शिक्षकों ने भी अपने विचार तथा अनुभव साझा किए। इस योजना के पिछले सत्र में शामिल एक छात्र धनंजय जिसने अभ्युदय योजना से कोचिंग लेकर आईआईटी इंदौर में प्रवेश प्राप्त किया है, उसे मंडलायुक्त ने ट्राफी भी प्रदान की।इस बार के लिए रजिस्टर्ड हुए अभ्यर्थी77-एनडीए /सीडीएस84-नीट38-जेईई645-यूपीएससी844-अभ्यर्थी टोटल हुए अभी तक रजिस्टर्ड


Source: Dainik Jagran November 26, 2021 06:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */