कारों की बिक्री में 33%, मोटरसाइकिल की बिक्री में 23% कमीसितंबर में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री में 22.41% गिरावटDainik Bhaskar Oct 11, 2019, 12:13 PM ISTनई दिल्ली. यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर में 23.69% घटकर 2 लाख 23 हजार 317 यूनिट रह गई। पिछले साल सितंबर में 2 लाख 92 हजार 660 यात्री वाहन बिके थे। इनकी बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट आई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सितंबर महीने की बिक्री के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए।वाहन श्रेणी सितंबर 2018 में बिक्री (यूनिट) सितंबर 2019 में बिक्री (यूनिट) कमी कार 1,97,124 1,31,281 33.4% मोटरसाइकिल 13,60,415 10,43,624 23.29% टू-व्हीलर (कुल) 21,26,445 16,56,774 22.09 कमर्शियल 95,870 58,419 39.06सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 22.41% घटकर 20 लाख 04 हजार 932 यूनिट रह गई। पिछले साल सितंबर में 25 लाख 84 हजार 62 वाहन बिके थे।वित्त मंत्री ने कहा- ऑटोमोबाइल सेक्टर से बातचीत जारीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि मैं देशभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों से बात कर रही हूं। उनके प्रतिनिधि दो बार दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में कंज्यूमर डिमांड नहीं लौट रही। सेक्टर के लोग कुछ विशेष चाहते हैं तो वे कभी भी मुझसे बात कर सकते हैं।
Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 06:22 UTC