ऑटो / मारुति की बिक्री दिसंबर में 3.9% बढ़कर 1 लाख 33 हजार 296 यूनिट रही - News Summed Up

ऑटो / मारुति की बिक्री दिसंबर में 3.9% बढ़कर 1 लाख 33 हजार 296 यूनिट रही


दिसंबर 2018 में बिक्री का आंकड़ा 1 लाख 28 हजार 338 यूनिट थामिनी सेगमेंट कारों की बिक्री 13.6% घटी, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 28% इजाफाDainik Bhaskar Jan 01, 2020, 12:18 PM ISTनई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री दिसंबर में 3.9% बढ़कर 1 लाख 33 हजार 296 यूनिट रही। दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 1 लाख 28 हजार 338 यूनिट था। घरेलू बाजार में बिक्री 3.5% बढ़कर 1 लाख 25 हजार 735 यूनिट रही। एक्सपोर्ट का आंकड़ा 10.2% इजाफे के साथ 7,561 रहा। कंपनी ने बुधवार को बिक्री के आंकड़े जारी किए।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 06:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */