इंस्टाग्राम / बहन कृष्णा ने शेयर कीं ब्वॉयफ्रेंड इबन के साथ रोमांटिक तस्वीरें, टाइगर श्रॉफ ने दिया रिएक्शन - News Summed Up

इंस्टाग्राम / बहन कृष्णा ने शेयर कीं ब्वॉयफ्रेंड इबन के साथ रोमांटिक तस्वीरें, टाइगर श्रॉफ ने दिया रिएक्शन


Dainik Bhaskar Jan 01, 2020, 04:49 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड इबन हायम्स के साथ वेकेशन पर हैं। वेकेशन की तस्वीरें कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कृष्णा का रोमांटिक अंदाज सामने आया है। कभी वह इबन को किस करते हुए तो कभी उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। कृष्णा ने यह तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मुझे हमेशा हंसाते हो, तुम्हें पाकर बेहद खुश हूं मेरे बेस्ट फ्रेंड, इस साल से प्यार हो गया। @ebanhyamsकृष्णा की तस्वीरों पर टाइगर ने किया कमेंट: कृष्णा की वायरल तस्वीरों पर भाई टाइगर ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा- इबन, Poor Guy। वहीं अश्मित पटेल, एली अवराम, फराह खान अली ने दोनों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कृष्णा के शरीर पर बने टैटू की भी तारीफ की है। इबन की बात करें तो वह कभी इजराइल तो कभी ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रहते हैं। पुणे में जन्मे इबन बास्केटबॉल के इंटरनेशनल प्लेयर हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया और इजरायल की नागरिकता है और म्यूजिक से भी उन्हें काफी लगाव है।पर्दे के पीछे काम कर रहीं कृष्णा: 26 साल की कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसे उन्होंने खुद शूट किया था। एक एंटरटेनमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने अपने करियर के बारे में बताया था, "पहले तो मैं बॉलीवुड में आने का सोचती थी लेकिन बाद में मुझे लगा कि मैं इससे ज्यादा अच्छा कर सकती हूं। मैं बॉलीवुड का भी अनुभव लेना चाहती थी इसलिए मैंने 'मुन्ना माइकल' के मेकर्स के साथ काम किया।"


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 06:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */