पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के तो सभी दीवाने हैं। ऐसे में जब कोई उनके जैसे दिखने वाला सामने आता है तो उसके भी खूब चर्चे होते हैं। कुछ समय पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली ऐक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल का भी चेहरा ऐश्वर्या राय से काफी मिलता-जुलता है। फैंस ने स्नेहा को देखने के बाद एक और ऐश्वर्या राय जैसे प्यारे-प्यारे कॉमेंट्स भी सोशल साइट्स पर शेयर किये थे। हाल ही में एक और मॉडल सामने आई है, जो काफी हद तक ऐश्वर्या राय जैसी ही दिखती है।हाल ही में एक ईरानी मॉडल महालघा झबेरी की तस्वीरें सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुईं। इस मॉडल का चेहरा काफी हद तक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जैसा ही दिखता है। बता दें कि महालघा को विश्व की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से नवाजा जा चुका है।महालघा काफी फेमस मॉडल हैं। इनका जन्म ईरान में हुआ है। हालांकि वह अमेरिका के San Diego में रहती हैं। सोशल साइट्स पर यह काफी हिट हैं।इनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। बता दें कि महालघा कई मैगजींस के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं।ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लास्ट टाइम ' फन्ने खां' में राजकुमार राव के ऑपोजिट नजर आई थीं।इसके अलावा हाल ही में वह Cannes Film Festival में रेड कार्पेट पर भी नजर आईं।
Source: Navbharat Times May 09, 2019 17:48 UTC