ऐलान / लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कमल हासन, कहा- समान सोच वाली पार्टियों से करेंगे गठबंधन - News Summed Up

ऐलान / लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कमल हासन, कहा- समान सोच वाली पार्टियों से करेंगे गठबंधन


Dainik Bhaskar Dec 22, 2018, 04:04 PM ISTचेन्नई. अभिनेता और राजनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) अगले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के विकास पर फोकस कर रही है। अगले चुनावों में समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि उनकी पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा बनेगी या उसका नेतृत्व करेगी।कमल हासन ने इसी साल फरवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) का गठन किया है। वे लगातार राज्य की एआईएडीएमके और केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।हासन ने कहा- मैं चुनाव लड़ूंगा, जल्द ही कमेटी उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि वे ऐसी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे, जो तमिलनाडु के डीएनए को बदलने की कोशिश करता है।कांग्रेस के साथ गठबंधन के दे चुके हैं संकेत कमल हासन ने पिछले दिनों कहा था- कांग्रेस द्रमुक से गठबंधन तोड़ देती है तो वे 2019 लोकसभा चुनाव में उससे हाथ मिलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के साथ एमएनएम का गठबंधन राज्य के लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा। हासन ने जून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी।


Source: Dainik Bhaskar December 22, 2018 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */