मध्य प्रदेश / इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं... गीत लिखने वाले अखलाक सागरी का निधन - News Summed Up

मध्य प्रदेश / इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं... गीत लिखने वाले अखलाक सागरी का निधन


लंबे समय से बीमार चल रहे थे गीतकार अखलाक सागरीफ़िल्म बेवफा सनम समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए लिखा गीतDainik Bhaskar Dec 22, 2018, 03:34 PM ISTसागर. जाने माने शायर और गीतकार अखलाक सागरी का शनिवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। सागर में उनके निवास स्थान शुक्रवारी वार्ड में निधन हुआ। वह 88 वर्ष के थे। अखलाक सागरी का जन्म 30 जनवरी 1930 को हुआ था।पिछले 70 सालों से हिंदी-उर्दू साहित्य में योगदान रहा है। आकाशवाणी और दूएदर्शन पर अक्सर उनकी गजल आती रहती है। फ़िल्म बेवफा सनम के हिट गाने इश्क में हम तुम्हें क्या बताए, किस कदर चोट खाए हुए हैं...। से काफी चर्चा मिली थी। उन्होंने बेवफा सनम के अलावा आजा मेरी जान, अफसाना और ये इश्क इश्क है, आदि में गाने लिखे हैं। उनके दो बेटे हैं।


Source: Dainik Bhaskar December 22, 2018 10:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */