एसीबी टीम का डर: पुराने मामले में यूआईडी में जांच करने आई टीम, सुनसान हुआ ऑफिस; कई कर्मचारियों ने ले ली छुट्टी - News Summed Up

एसीबी टीम का डर: पुराने मामले में यूआईडी में जांच करने आई टीम, सुनसान हुआ ऑफिस; कई कर्मचारियों ने ले ली छुट्टी


Hindi NewsLocalRajasthanACB Team Came To Investigate UID In Old Case, UIT Office Deserted After ACBएसीबी टीम का डर: पुराने मामले में यूआईडी में जांच करने आई टीम, सुनसान हुआ ऑफिस; कई कर्मचारियों ने ले ली छुट्टीभीलवाड़ा 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकएसीबी की ओर से भीलवाड़ा यूआईटी में कोई नई कार्रवाई नहीं की गई थी।प्रदेश में प्रतिदिन एसीबी की हो रही कार्रवाई के बाद में ख़ौफ हर जगह नजर आ रहा है। मंगलवार को ऐसा ही खौफ भीलवाड़ा के यूआईटी में देखने को मिला। चित्तौड़गढ़ से एसीबी की एक टीम यूआईटी में पुराने मामले को लेकर जांच करने आई थी। एसीबी की टीम का यूआईटी में होने की सूचना मिलने के बाद यूआईटी पूरी तरह से सुनसान हो गई। कई कर्मचारियों ने तो मंगलवार की छुट्टी ले ली।दरअसल, यूआईटी के तत्कालीन चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल के कार्यकाल के दौरान उपयोग परिवर्तन, ट्रांसपोर्ट नगर में मुआवजे का मामला, मानसरोवर झील के सामने फार्म हाउस का मामला, रिजर्व ब्लॉक, पार्को का मामला, मुआवजे के भुगतान तथा मुआवजे में दिए गए भूखंडों का भू उपयोग संबंधी कई शिकायतों के मामले को लेकर चित्तौड़गढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम यूआईटी पहुंची थी। एसीबी की टीम ने डीटीपी अनुपम शर्मा के कमरे में बैठकर ही संबंधित फाइलों की जानकारी ली। उसके बाद यूआईटी से रवाना हो गए।एसीबी की टीम ने एक बार यूआईटी के सभी कर्मचारियों के पसीने छुड़ा दिए। चित्तौड़गढ़ एसीबी के एएसपी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि एसीबी की टीम पुराने शिकायतों के मामले में जांच कर नहीं गई थी। एसीबी की ओर से भीलवाड़ा यूआईटी में कोई नई कार्रवाई नहीं की गई थी। यह विभाग की एक सामान्य प्रक्रिया है।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */