Hindi NewsLocalDelhi ncrStaff Nurse Harassed By Colleague's Harassment, SuicideAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपएसजीटी यूनिवर्सिटी का मामला: सहकर्मी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाने वाली नर्स की मौत, एक महीने से अस्पताल में चल रहा था इलाजगुरुग्राम 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकलरूप से झज्जर निवासी प्रीती (24) एसजीटी यूनिवर्सिटी में स्टाफ नर्स थी।एसजीटी यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक नर्स को उसके सहकर्मी ने इतना परेशान किया कि उसने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने जब नर्स को बेहोशी हालत में देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया। एक महीने तक चले इलाज के दौरान नर्स ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मूलरूप से झज्जर निवासी प्रीती (24) एसजीटी यूनिवर्सिटी में स्टाफ नर्स थी। प्रीती के पिता सतवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मनीष नामक युवक भी प्रीती के साथ ही नौकरी करता था। वह अक्सर प्रीती को परेशान कर शादी करने का दबाव बना रहा था। प्रीती के मना करने के बाद ही उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर प्रीती ने गत 26 अप्रैल को घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे जब परिजनों ने बेहोशी की हालत में देखा तो एसजीटी यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया। जहां करीब एक महीने तक उसका इलाज चला लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत खराब हो गई और प्रीती ने ठीक एक महीने बाद गत 26 मई को दम तोड़ दिया।सूचना मिलते ही बुढेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ब्रहृम प्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 11:18 UTC