सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो ने सभी एयरपोर्ट को अप्रैल में एक सर्कुलर भेजा । इसके मुताबिक केंद्र के द्वारा देशभर के 84 एयरपोर्ट्स को निर्देशित किया गया है कि मार्च 2020 तक यात्रियों की जांच के लिए बॉडी स्कैनर्स लगाए जाएं। इसके बाद जांच के लिए लगाए गए मैटल डिटेक्टर डोर हटाए जा सकेंगे।बीसीएएस ने इस संबंध में सभी एयरपोर्ट को अप्रैल में एक सर्कुलर भेजा था। इसके मुताबिक, एयरपोर्ट्स पर बॉडी स्कैनर्स के उपयोग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया का पालन करना होगा।स्कैन मशीन जांच के दौरान बॉडी की एक ग्राफिक्स इमेज जनरेट करेगी। इसमें संदिग्ध वस्तुएं पीले रंग के स्पॉट से पहचानी जाएंगी। स्कैनर से गुजरने से पहले यात्रियों को मोजे, जैकेट्स, मोटे कपड़े, बेल्ट जैसी चीजें निकालनी पड़ेंगी।सर्कुलर के मुताबिक यह स्कैनर्स मिलिमीटर वेव टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। यह सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं को भी इससे कोई नुकसान नहीं होगा।एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 105 ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स हैं। इनमें 28 अतिसंवेदनशील हैं। यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के अलावा जम्मू और कश्मीर व नॉर्थ ईस्ट में हैं। 56 एयरपोर्ट्स संवेदनशील श्रेणी में हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 11:49 UTC