\Bएनबीटी, सरोजनीनगर:\B चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर भी जलभराव हो गया। इससे आवागमन करीब एक घंटे के लिए ठप हो गया। इसके अलावा सरोजनीनगर के अवध विहार, आजाद नगर और शांतिनगर समेत कई मोहल्लों की लगभग सभी गलियां लबालब हो गईं।
Source: Navbharat Times May 31, 2020 00:56 UTC