एयरक्राफ्ट एएन-32 का कॉकपिट वायस रिकॉर्डर मिला, शवों को खोजने का प्रयास जारी - News Summed Up

एयरक्राफ्ट एएन-32 का कॉकपिट वायस रिकॉर्डर मिला, शवों को खोजने का प्रयास जारी


ईटानगर, प्रेट्र। बचाव दल को दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट एएन-32 का कॉकपिट वायस रिकॉर्डर (सीवीआर) तथा फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (एफडीआर) मिल गया है। भारतीय वायुसेना में शामिल रूसी मूल का यह एयरक्राफ्ट कुछ दिन पहले लापता हो गया था। काफी प्रयास के बाद उसके मलबे को खोजा जा सका। बचाव दल को शुक्रवार को दुर्घटनास्थल से एयरक्राफ्ट के सीवीआर और एफडीआर मिल गए।शिलांग स्थित भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि खराब मौसम और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बचाव दल के लोग वायुसेना जांबाजों के शवों को खोजने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। गुरुवार को बचाव दल की मदद करने को तीन और स्थानीय पर्वतारोही उनके साथ जुड़ गए। वायुसेना ने गुरुवार को कहा था कि इस एयरक्राफ्ट में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। तीन जून को यह एयरक्राफ्ट असम के जोरहाट से उड़ा था और उसके कुछ देर बाद ही उसका संपर्क टूट गया था।प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटनास्थल से एयरक्राफ्ट के मलबे से मिले सामानों को हेलीकाप्टर से जोरहाट भेजा गया है। मौसम बेहद खराब है और घनी पहाडि़यों के कारण बचाव दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बचाव कार्य की प्रगति के बारे में मृतक जवानों के परिवार वालों को अवगत कराया जा रहा है। दुख की घड़ी में भारतीय वायुसेना शोक संतप्त परिवारों के साथ है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sanjeev Tiwari


Source: Dainik Jagran June 14, 2019 17:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */