वीके पॉल, एम्स के निदेशक डा. रनदीप गुलेरिया, पीजीआइ चंडीगढ़ के निदेशक डा. जगत राम, निमहांस बेंगालुरू के निदेशक डा. निखिल टंडन शामिल हैं। इनके अलावा बीओजी में भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (डीजीएसस ) डा. एस वेंकटेश और आइसीएमआर के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव को बीओजी का पदेन सदस्य बनाया गया है।यह बीओजी संसद से एनएमसी विधेयक पास होने तक मेडिकल शिक्षा की निगरानी की जिम्मेदारी संभालेगा। सरकार को उम्मीद है कि संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा से विधेयक पास हो जाएगा।Posted By: Bhupendra Singh
Source: Dainik Jagran September 26, 2018 15:00 UTC