एमबीएमसी चुनाव-2026: भाजपा को काम और नाम का भरोसा - News Summed Up

एमबीएमसी चुनाव-2026: भाजपा को काम और नाम का भरोसा


मीरा-भायंदर मनपा चुनाव का प्रचार मंगलवार को थम गया।- भास्कर संवाददाता | भायंदरजीत के लिए सभी पार्टियों ने आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दीं। पिछले मनपा चुनाव में 95 में से 61 सीटें जीतकर भाजपा ने बहुमत हासिल किया था। सत्ता में वापसी के लिए उसे अपने काम और नाम दोनों का भरोसा है। अतीत में देखें तो भाजपा का विधायक और महापौर बनने के बाद मीरा-भायंदर मनपा का चेहरा-मोहरा तेजी से बदला। विकास की रफ्तार और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ीं।'संकल्प मीरा भायंदर के विकास का' सभा में भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा था कि मीरा-भायंदर ग्राम पंचायत से नगर पालिका बन तो गई, लेकिन वर्ष 2014 तक यहां गांव-देहात जैसा ही माहौल था।अतिरिक्त पानी मिलने की उम्मीदमीरा-भायंदर को एमआईडीसी से 75 एमएलडी पानी परियोजना रिकॉर्ड समय में पूरी की और वर्षों से बंद कनेक्शन वर्ष 2017 मनपा चुनाव से पहले शुरू हो गया। अब मीरा-भायंदर के लिए भागीरथ साबित होने वाली 218 एमएलडी जल आपूर्ति क्षमता की सूर्या पानी परियोजना का काम अंतिम चरण में है। इस वर्ष योजना के तहत मीरा-भायंदर को अतिरिक्त पानी मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के दावों के मुताबिक, इसके बाद शहर को पानी 24 घंटे पानी उपलब्ध रहेगा।उनके विधायक और फिर भाजपा का महापौर बनने के बाद यह शहर विकास विकास की मुख्य रफ्तार से जुड़ा। पुलिस आयुक्तालय की


Source: Dainik Bhaskar January 14, 2026 06:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */