राज्य चुनाव आयोग और बीएमसी की मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण मुलुंड पश्चिम की लोक एवरेस्ट इमारत दो वार्डों में बंट गई है।- प्रमुख संवाददाता / मुंबईइस इमारत के 614 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से निकाल कर वार्ड नंबर 103 के एलबीएस मार्ग स्थित बेस्ट सोसायटी में जोड़ दिया गया है। इस इमारत में कुल 550 फ्लैट हैं। इमारत वार्ड नंबर 104 में आती है। पर, इमारत के करीब 90 फ्लैट के मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में होने से निवासी हैरान हैं। पहले लोग नजदीक के बूथ पर मतदान करते थे। अब इमारत के 614 मतदाताओं को दो किमी दूर जाकर
Source: Dainik Bhaskar January 14, 2026 06:27 UTC