एमटीएनएल का सितंबर तिमाही का घाटा बढ़कर 654.56 करोड़ रुपये - News Summed Up

एमटीएनएल का सितंबर तिमाही का घाटा बढ़कर 654.56 करोड़ रुपये


© नवभारत टाइम्स द्वारा प्रदत्तनयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 654.56 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 582.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय सात प्रतिशत घटकर 425.04 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 458.28 करोड़ रुपये थी।तिमाही के दौरान एमटीएनएल की वित्त की लागत बढ़कर 533.01 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 509.8 करोड़ रुपये थी।


Source: Navbharat Times November 12, 2021 17:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...