NDTV World Summit Day-2 : शांत पड़ोस भारत के हित में - पाकिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत अजय बिसारिया - News Summed Up

NDTV World Summit Day-2 : शांत पड़ोस भारत के हित में - पाकिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत अजय बिसारिया


एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 - The India Century) के दूसरे दिन मंगलवार को व्यापार, फिल्म और पर्यावरण जगत की बड़ी हस्तियों ने बदलते भारत पर अपनी राय रखी. इनमें द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष और सह-संस्‍थापक मुस्तफा वाजिद, अनसूया सेनगुप्ता (एक्ट्रेस एवं प्रोडक्शन डिजाइनर), चिदानंद एस. समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एनडीटीवी वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किया था. समिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद रहे, जिनमें भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन भी थे. इसके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य के जुड़े बड़े नाम एनडीटीवी वर्ल्‍ड समिट में शामिल हुए.


Source: NDTV October 22, 2024 06:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...