एमकाम की छात्रा इशिता जिले में प्रथम - News Summed Up

एमकाम की छात्रा इशिता जिले में प्रथम


संवाद सहयोगी, पठानकोट: आदर्श भारतीय महाविद्यालय का एमकाम-प्रथम वर्ष का परिणाम शानदार रहा। प्रिसिपल डा. विनोद डोगरा ने बताया कि एमकाम-प्रथम वर्ष में आदर्श भारतीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला पठानकोट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कालेज की छात्रा इशिता ने 550 में से 478 अंक प्राप्त कर जिला पठानकोट में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं मनप्रीत कौर ने 432 अंक लेकर द्वितीय व कृतिका गुप्ता ने 429 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय आदर्श भारतीय महाविद्यालय पठानकोट के कामर्स विभाग के सभी अध्यापकों को दिया। इस मौके रजिस्ट्रार आलोक तुली व अन्य भी उपस्थित थे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 04, 2021 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...