मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पाटन प्रखंड अंतर्गत कारिहार गांव निवासी संजय दुबे उर्फ बाबूलाल दुबे एवं नीलम दुबे के पुत्र एवं पलामू के एमआरएमसीएच में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुशील पांडेय का भांजा डॉ. आयुष भास्कर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित चिकित्सा परीक्षा एमआरसीपी पास कर परिवार, परिजन और पलामू जिला सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। एमआरसीपी, रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस की सदस्यता परीक्षा है। यह विश्व की सर्वाधिक कठिन और सम्मानित चिकित्सा परीक्षाओं में गिनी जाती है। एमआरसीपी की परीक्षा यूनाइटेड किंगडम में इंटरनल मेडिसिन एवं उससे संबंधित विशिष्ट चिकित्सा क्षेत्रों जैसे हृदय रोग, स्नायु रोग, कैंसर चिकित्सा आदि में उच्च स्तरीय विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य योग्यता मानी जाती है।प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨एमआरसीपी परीक्षा में सफलता इस बात का प्रमाण है कि संबंधित चिकित्सक के पास उच्च स्तरीय चिकित्सकीय ज्ञान, सटीक रोग निदान की क्षमता तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नैदानिक कौशल है। डॉ. आयुष भास्कर ने बताया कि विदेश में आवश्यक प्रशिक्षण एवं कार्यानुभव प्राप्त करने के बाद वे भविष्य में झारखंड लौटकर राज्य के लोगों को अपनी विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं, ताकि क्षेत्र के मरीजों को उन्नत और गुणवत्तापूर्ण इलाज का लाभ मिल सके। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर परिजनों, शुभचिंतकों तथा क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 17:50 UTC