एबीपी न्यूज़ से बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जुड़े पत्रकार सैयद शादाब मुजतबा! - News Summed Up

एबीपी न्यूज़ से बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जुड़े पत्रकार सैयद शादाब मुजतबा!


वरिष्ठ पत्रकार सैयद शादाब मुजतबा ने एबीपी न्यूज़ (ABP News) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने यहां सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर जॉइन किया है। इस भूमिका में वे एबीपी न्यूज़ के आउटपुट से जुड़े अहम कार्यों और संपादकीय गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।एबीपी न्यूज़ से पहले शादाब मुजतबा लगभग एक दशक तक इंडिया टुडे समूह से जुड़े रहे। इस दौरान वे हिंदी न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ में मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दिया था। ‘आजतक’ के साथ यह उनकी दूसरी पारी थी; इससे पहले भी वे करीब पांच वर्षों तक इस चैनल का हिस्सा रह चुके हैं।मूल रूप से पटना निवासी शादाब मुजतबा को मीडिया इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। न्यूज़रूम में मजबूत आउटपुट, प्रभावी कंटेंट प्लानिंग और टीम लीडरशिप के लिए उनकी पहचान रही है। खबरों को धार देना और उन्हें दर्शकों तक असरदार ढंग से पहुंचाना उनकी खास विशेषज्ञता मानी जाती है।अपने करियर में शादाब मुजतबा न्यूज़24 और ज़ी न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं। वे न्यूज़24 की लॉन्चिंग टीम का भी हिस्सा रहे हैं।


Source: NDTV January 06, 2026 12:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */