एपल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021: आज रात 10:30 बजे शुरू होगा WWDC इवेंट, नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नया मैकबुक लॉन्च होने की चर्चा - News Summed Up

एपल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021: आज रात 10:30 बजे शुरू होगा WWDC इवेंट, नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नया मैकबुक लॉन्च होने की चर्चा


Hindi NewsTech autoApple WWDC 2021 Keynote Live Today Launches New IPadOS, MacOS, TvOS And WatchOS; How To Watch Livestream, What To Expectएपल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021: आज रात 10:30 बजे शुरू होगा WWDC इवेंट, नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नया मैकबुक लॉन्च होने की चर्चानई दिल्ली 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकएपल की वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2021) आज से शुरू हो रही है। पिछले साल की तरह यह इवेंट भी वर्चुअल होगा। ये इवेंट पूरी तरह से डेवलपर्स पर फोकस होता है। इसमें नए डिवाइस से ज्यादा सॉफ्टवेयर लॉन्च किए जाते हैं। इस बार भी नया iOS, iPadOS, macOS, tvOS और watchOS लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं, नया मैकबुक प्रो लॉन्च होने की भी खबरे हैं।ऐसे देख पाएंगे एपल का इवेंटएपल के इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ उसके यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। आपको Apple.com, एपल TV ऐप, एपल डेवलपर ऐप के साथ www.youtube.com/watch?v=0TD96VTf0Xs पर जा सकते हैं। इवेंट भारत में रात 10:30 बजे शुरू होगा। ये इवेंट 7 से 11 जून तक चलेगा।WWDC 2021 से क्या उम्मीदें?


Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 07:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...