एनटीए / नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुरू की यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया, 16 अप्रैल तक करें अप्लाय - News Summed Up

एनटीए / नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुरू की यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया, 16 अप्रैल तक करें अप्लाय


दैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 05:19 PM ISTएजुकेशन डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस सोमवार 16 मार्च से शुरू कर दी है। इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा 15 से 20 जून के बीच आयोजित की जाएगी। योग्य अभ्यर्थी नेट-जेआरएफ के लिए यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 16 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ ही 17 अप्रैल तक फीस जमा की जा सकती है।15 से 20 जून को होगी परीक्षायूजीसी- नेट का पहला पेपर 100 नंबर का होता है,जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं, 200 नंबर वाले दूसरे पेपर में 100 अनिवार्य प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों पेपरों के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित होता है। हर प्रश्न के सही उत्तर पर अभ्यर्थी को दो नंबर मिलते हैं। नेट की परीक्षा के लिए 15 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। वहीं, 5 जुलाई तक इसके रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी में लेक्चरर बनने के लिए नेट में सफलता हासिल करना बेहद जरूरी है।ऐसे करें आवेदनसबसे पहले यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।यहां एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पर जाएं।अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।एप्लिकेशन नंबर मेल और एसएमएस के जरिए दिया जाएगा।फॉर्म भरने के बाद फोटो और स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करें।एग्जाम फीस भरते ही एप्लिकेशन फॉर्म पूरा भर जाएगा।ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें


Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */