एडीजी ने कैराना में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा - News Summed Up

एडीजी ने कैराना में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा


एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने कैराना पहुंचकर मुख्य बाजारों, प्राचीन गोशाला और कोतवाली परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही पुलिस बल बढ़ाने, पुराने भवनों का जीर्णोद्धार कराने तथा कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया। शुक्रवार को एडीजी भानु भास्कर कोतवाली कैराना पहुंचे। सबसे पहले मुख्य मार्ग तथा चौक बाजार का भ्रमण किया। इसके बाद वे किलागेट पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुराने भवनों को ध्वस्त कर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को कहा। प्राचीन गोशाला का निरीक्षण करते हुए एडीजी ने गोवंशों के रख-रखाव, चारे की व्यवस्था और साफ-सफाई की बारीकि से जांच की।LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।गोशाला की देखभाल करने वाले व्यक्ति को इन व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गोवंशों के लिए गोशाला में गुड़ भी भिजवाया। बाद में एडीजी ने कोतवाली पहुंचकर मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और वहां तैनात महिला इंस्पेक्टर तथा पुलिसकर्मियों से रजिस्टर एवं पुस्तिकाओं के संबंध में सवाल-जवाब किए। कोतवाली के भोजनालय में साफ-सफाई और बैठने की बेहतर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। परिसर में खड़े पुराने वाहनों व मालखाने में जब्त सामान के निस्तारण तथा पुराने भवनों का जीर्णोद्धार अथवा नए भवन बनाने के प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। एडीजी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। कैराना में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। कोहरे के मौसम में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सत्यापन अभियान चल रहा है, जिसकी समीक्षा राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा है। इस दौरान डीएम अरविंद कुमार चौहान, एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी सुमित शुक्ला, सीओ हेमंत कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री आदि मौजूद रहे। फोटो


Source: Dainik Bhaskar December 19, 2025 16:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */