Hindi NewsLocalRajasthanSikarJhunjhunuFor The First Time, 10 Daughters Will Also Be Given Admission In Sainik School From The New Session, Application For 100 Seats Is Requested Till November 19एजुकेशन: सैनिक स्कूल में नए सत्र से पहली बार 10 बेटियाें काे भी मिलेगा प्रवेश, 100 सीटाें के लिए 19 नवंबर तक मांगे आवेदनझुंझुनूं 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकइनमें 90 सीटें छात्राें के लिए और 10 सीटें बेटियाें के लिए आरक्षित की गई हैंजिले के सैनिक स्कूल में नए सत्र से 10 बेटियाें काे पहली बार प्रवेश दिया जाएगा। ये पहला माैका हाेगा कि अब बेटियां भी सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगी। सैनिक स्कूल ने नए सत्र के लिए आवेदन मांगे हैं जाे 19 नवंबर तक किए जा सकते हैं। सैनिक स्कूल में 100 सीटाें के लिए नए सत्र में प्रवेश मिलेगा।इनमें 90 सीटें छात्राें के लिए और 10 सीटें बेटियाें के लिए आरक्षित की गई हैं। उप-प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाष सिंह सेंगर ने बताया कि दोरासर सैनिक स्कूल में कैडेट्स को भारतीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए शैक्षणिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार किया जाता है। आगामी सत्र में 100 सीटों पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 के माध्यम से प्रवेश मिलेगा।इसमें कक्षा-6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर तक स्वीकार किए जा सकेंगे। उन्हाेंने बताया कि परीक्षा में शामिल हाेने के लिए सामान्य, रक्षा कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए 550 रुपए तथा एससी व एसटी श्रेणी आवेदकाें के लिए 400 रुपए शुल्क तय किया गया है। प्रवेश परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दाेनाें माध्यम में हाेगी।
Source: Dainik Bhaskar November 04, 2020 23:03 UTC