Hindi NewsLocalChandigarhPanchkulaSurvey Started For Installation Of LED Lights, Bill Will Come Downतैयारी: एलईडी लाइटें लगाने के लिए सर्वे शुरू, बिल आएगा कमपंचकूला 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकशहर की सभी स्ट्रीट लाइट्स को बदल कर इनमें एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। पंचकूला निगम शहर में लगी सोडियम और सीएफएल लाइट्स को बदलकर इनकी जगह एलईडी लाइट्स लगवाएगा। निगम कमिश्नर आरके सिंह ने बताया कि एमसी एरिया में एलईडी लाइट्स लगवाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक एंड इंडस्ट्री लिमिटेड, जयपुर को वर्क ऑर्डर पहले ही जारी कर दिया गया था।इस फर्म की ओर से 4 नवंबर से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। एलईडी लाईटें लगाने के सर्वे कार्य को 25 नंवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। फर्म की ओर से सर्वे कार्य पूरा करने के बाद स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।निगम कमिश्नर ने बताया कि डीपीआर की जांच करने के बाद टेंडर कार्य का प्रोसेस पूरा किया जाएगा। इस प्रकार नए साल में जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में निगम दायरे में एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्ट्रीट लाइट लगाने से पहले एजेंसी शहर में कुल स्ट्रीट लाइटिंग और डार्क स्पॉट्स का सर्वे करेगी।ऐसे स्थानों का चयन किया जाएगा, जहां अभी स्ट्रीट लाइट्स नहीं है। वर्तमान में कई जगहों पर जरूरत के हिसाब से लाइट्स नहीं लगी हैं। इस वजह से कहीं पर अंधेरा है तो कहीं पर जरूरत के हिसाब से लाइट्स नहीं जल रही हैं। एमसी की ओर से दो साल पहले कराए गए सर्वे के आधार पर पंचकूला एमसी एरिया में कुल 18, 619 लाइट पॉइंट पाए गए थे। इन कुल लाइट पॉइंट में से 80 परसेंट पंचकूला में हैं, जबकि पिंजौर में 16 परसेंट और कालका में चार परसेंट लाइट पॉइंट हैं। पंचकूला में 13,947, पिंजौर में 2892 और कालका में 870 लाइट प्वाइंट हैं। सर्वे में एजेंसी की ओर से देखा गया था कि कहां-कहां सीएफएल, ट्यूबलाइट्स, फ्लड लाइट्स लगी हैं।40% बिल कम आएगाएलईडी लाइट लगने से पंचकूला नगर निगम का स्ट्रीट लाइटिंग के बिल पर हर महीने होने वाला खर्च कम होगा। एलईडी लाइट्स से रोशनी ज्यादा होती हैं और सोडियम लाइट्स के मुकाबले 40 परसेंट बिल कम आता है। इस प्रोजेक्ट पर काम एनर्जी सेविंग स्कीम के तहत किया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar November 04, 2020 22:52 UTC