एग्जाम से पहले हुआ कोरोना तो टूट गईं: पेपर की डेट आगे बढ़ी तो फिर तैयारी शुरू की, IAS बनी बेटी - News Summed Up

एग्जाम से पहले हुआ कोरोना तो टूट गईं: पेपर की डेट आगे बढ़ी तो फिर तैयारी शुरू की, IAS बनी बेटी


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurTanushree Meena Ias 120 Rank In Jaipur, Rajasthan Latest News Updateएग्जाम से पहले हुआ कोरोना तो टूट गईं: पेपर की डेट आगे बढ़ी तो फिर तैयारी शुरू की, IAS बनी बेटीतनुश्री मीणासंघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें जयपुर की तनुश्री मीणा ने 120वीं रैंक हासिल की है। लेकिन एग्जाम पास करने की राह तनुश्री के लिए आसान नहीं थी। वे पांच साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। कोरोना पॉजिटिव हुई तो काफी टूट हो गई। लेकिन यूपीएससी ने एग्जाम आगे बढ़ा दिए। तब इतनी खुशी हुई की बता नहीं सकती। फिर से तैयारी शुरू की। आज सलेक्ट हो गई।तनुश्री पिछले 5 सालों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता पिता को दिया। साथ ही दैनिक भास्कर से बातचीत में तनुश्री ने अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए।पढ़ाई खत्म होते ही आईएएस बनने की ठानीतनुश्री ने बताया कि बचपन से ही समाज के लिए कुछ करना चाहती थी। इसी सोच के साथ बड़े होकर मम्मी पापा ने आईएएस ऑफिसर बनने की प्रेरणा दी। आज खुशी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर पाई हूं। स्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही मैंने आईएएस बनने की ठान ली थी। मैंने कॉलेज शुरू होने के साथ ही आईएएस की तैयारियां शुरू कर दी थी। MA पूरा होने के बाद 2018 से ही जयपुर में रहकर तैयारी कर रही थी। उसी का नतीजा है कि आज मैं सेलेक्ट हो पाई हूं।तनुश्री का सम्मान करने घर पहुंचे लोग।महिलाओं के लिए आत्म निर्भर होना काफी जरूरी है। मुझे लगता है कि जब कोई लड़की पढ़ लिख कर आगे बढ़ती है। तो समाज आगे बढ़ता है। मैं चाहती हूं कि समाज की हर लड़की जागरूक हो और खुद के पैरों पर खड़ी हो। ताकि उन्हें अपनी जरूरत पूरी करने के लिए किसी और की तरफ ना देखना पड़े।परिवार में खुशी का माहौलवहीं तनुश्री के आईएएस बनने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। तनुश्री के पिता ने बताया कि मैं चाहता हूं। मेरी बेटी न सिर्फ परिवार और समाज बल्कि पूरे देश के लिए काम करें और हम सब का नाम रोशन करें। ताकि और लड़कियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।ये भी पढ़ें...UPSC-2021 का फाइनल रिजल्ट जारी:जयपुर के सुनील की 22वीं और तनुश्री मीणा की 120वीं रैंक​​​​​​​12वीं के बाद ही UPSC क्लीयर करने की ठानी:छोटे से गांव की बेटी ने 91वीं रैंक हासिल की, IFS बनने का सपना


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2022 01:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */