Hindi NewsLocalRajasthanJaipurUPSC Toppers 2021 Rajasthan; Who Is Sunil Kumar, Mohit Kasniya, Tanushree MeenaUPSC में जयपुर के सुनील का 22 वां स्थान: तनुश्री मीणा की 120वीं रैंक, बोलीं- कोरोना होने से टूट गईं थीसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी किया। 685 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए सफल हुए हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन UPSC की ओर से आयोजित तीन राउंड- प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसमें जयपुर (विराटनगर ) के सुनील कुमार ने 22वीं और तनुश्री मीणा ने 120वीं रैंक हासिल की है। बीकानेर के मोहित कासनिया ने 61वीं और प्रज्ञा जाट ने 91 रैंक हासिल की है।पांचवीं बार में मिली सफलतातनुश्री मीणा ने बताया- मेरा ये पांचवां अटेम्प्ट था। MA के बाद 2018 से जयपुर में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी। मेरी मां के सपोर्ट के बिना एग्जाम क्रैक करना काफी मुश्किल था। मैं जब भी हताश होती थी, तो फैमिली पूरा सपोर्ट करती थी। यही वजह है कि आज मैं सफल हो पाई हूं।मैं महिलाओं के लिए अच्छा काम करना चाहती हूं। लड़कियों को कभी खुद को कमतर महसूस नहीं करना चाहिए। लड़कियां ठान लें तो हर मुकाम हासिल कर सकती हैं। कहा- वे पांच साल से तैयारी कर रही थी। कोरोना पॉजिटिव हुई तो काफी टूट गई थी, लेकिन यूपीएससी ने एग्जाम आगे बढ़ा दिया। तब इतनी खुशी हुई की बता नहीं सकती। फिर से तैयारी शुरू की। आज सलेक्ट हो गई।वहीं, 22वीं रैंक लाने वाले सुनील कुमार जयपुर के विराटनगर के रहने वाले हैं। सुनील फिलहाल मणिपुर कैडर में IPS हैं। 2020 बैच में भी सुनील का चयन हुआ था। वहीं, श्रीगंगानगर के रवि सिहाग ने 18वीं रैंक की हासिल की है। सीकर के रामकिशन की 404वीं रैंक और परीक्षित सिहाग ने 529वीं रैंक हासिल की है।इस वेबसाइट पर देखें UPSC CSE Resultupsconline.nic.inupsc.gov.inरिजल्ट देखने के लिए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलोस्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें।उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें। स्टेप 2 : होम पेज पर मौजूद यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।: होम पेज पर मौजूद यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: पीडीएफ पैटर्न में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।पीडीएफ पैटर्न में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। स्टेप 4: परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें। स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपरपहला स्थान - श्रुति शर्मादूसरा स्थान- अंकिता अग्रवालतीसरा स्थान - गामिनी सिंगलाचौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मापांचवां स्थान - उत्कर्ष द्विवेदीछठा स्थान - यक्ष चौधरीसातवां स्थान - सम्यक एस जैनआठवां स्थान - इशिता राठीनौवां स्थान - प्रीतम कुमारदसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावासफल उम्मीदवारों की लिस्टकोरोना होने बाद भी नहीं हुआ हौसला कम, पढ़ें पूरी खबर-एग्जाम से पहले हुआ कोरोना तो टूट गईं:पेपर की डेट आगे बढ़ी तो फिर तैयारी शुरू की, IAS बनी बेटीइंटरव्यू में दो बार फेल, तीसरे चांस में मिली सफलता:कारगिल युद्ध में पिता ने पैर गंवाए, तब IAS बनने की ठानी
Source: Dainik Bhaskar May 31, 2022 01:01 UTC