मजदूरों को वितरित किए गए संबल योजना के स्मार्ट कार्ड पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो छपा है. खास बातें संबल योजना के तहत 1.80 करोड़ मजदूरों के लिए छपवाए गए थे कार्ड जुलाई 2018 शिवराज सरकार मजदूरों को बांटे थे स्मार्ट कार्ड कांग्रेस सरकार ने शिवराज की फोटो वाले कार्ड वापस मंगाए, नए छपेंगेमध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले संबल योजना के तहत 18 करोड़ रुपये में छापे गए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो वाले स्मार्ट कार्ड 68 दिन में बेकार हो गए हैं. इन कार्डों को नई सरकार आने के बाद निरस्त कर दिया गया है और अब नए कार्ड छापने की तैयारी है, जिन पर मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं होगी. कार्ड की छपाई में 18 करोड़ रुपये का खर्च आया था. हालांकि आचार संहिता लगने के बाद स्मार्ट कार्ड नहीं बांटे गए, लेकिन पांच साल की वैधता वाले कार्ड 68 दिन में ही बेकार हो गए हैं.
Source: NDTV January 07, 2019 17:26 UTC