ऊंट गाड़ी पर थानेदार: गश्त के लिए ऊंट गाड़ी को हांकते हुए गश्त पर निकले थानेदार, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए - News Summed Up

ऊंट गाड़ी पर थानेदार: गश्त के लिए ऊंट गाड़ी को हांकते हुए गश्त पर निकले थानेदार, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerThe Police Officers Went Out On Patrol While Driving The Camel Cart For Patrol, Photos Went Viral On Social MediaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपऊंट गाड़ी पर थानेदार: गश्त के लिए ऊंट गाड़ी को हांकते हुए गश्त पर निकले थानेदार, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुएबीकानेर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकऊंट गाड़े पर थानेदार।लॉकडाउन में पुलिस जीप और अन्य वाहनों में गश्त करती अक्सर नजर आती है, लेकिन बीकानेर में एक थानेदार ऊंट पर गश्त करते नजर आए। वो भी किसी गांव में नहीं बल्कि बीकानेर की सबसे व्यस्त रहने वाली सड़कों पर। दरअसल, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने कुछ ऐसे ही फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो वायरल हो गए।ऊंट गाड़े पर बतियाते हुए थानेदार ने तीन किलोमीटर गश्त की।ग्रामीण अंचल से आने वाले थानेदार माचरा जब केईएम रोड पर गश्त कर रहे थे तो एक ऊंट गाड़ी वहां पहुंचा। माचरा ऊंट चालक से बात करते करते गाड़ी पर ही चढ़ गए। उन्होंने ऊंट की रास पकड़ी और आगे चलने का इशारा कर दिया। एक सधे हुए ऊंट चालक की तरह माचरा थोड़ी दूर नहीं बल्कि करीब दो-तीन किलोमीटर तक ऊंट पर ही गश्त करने निकल गए। इस दौरान गाड़ी मालिक भी साथ रहा।जब माचरा से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो बोले- मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए। गांव में रहते हुए रोज ही ऊंट गाड़ी पर और कई बार खाली ऊंट पर सवारी करते रहे हैं। ऐसे में खाली रोड और गाड़ा दिख गया तो मालिक की अनुमति से गश्ती वाहन छोड़कर ऊंट गाड़ी पर ही चक्कर काट लिया। केईएम रोड पर ऊंट गाड़ा चलाना इस लॉकडाउन में ही संभव था। आम दिनों में इस मार्ग पर ऊंट गाड़ी तो दूर साइकिल चलाना भी मुश्किल होता है। फिलहाल, थानेदार माचरा के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 29, 2021 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */