उषा गैस रिफिलिग प्लांट से ऑक्सीजन की रिफिलिग शुरू - News Summed Up

उषा गैस रिफिलिग प्लांट से ऑक्सीजन की रिफिलिग शुरू


बेगूसराय : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बावजूद बेगूसराय जिला आक्सीजन सिलेंडर के मामले में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। डीएम अरविद कुमार वर्मा की सक्रियता से जिला में प्रतिदिन आठ सौ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रिफिलिग कार्य देवना औद्योगिक क्षेत्र में अनवरत जारी है। शनिवार को देवना औधोगिक क्षेत्र स्थित उषा एयर गैस रिफिलिग फैक्ट्री में सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी की देखरेख में करीब तीन सौ आक्सीजन गैस सिलेंडर रिफिलिग कार्य शुरू कर दिया गया। जबकि सोनी एयर गैसेज प्राइवेट लिमिटेड में 450 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की रिफिलिग प्रतिदिन चल रही है। इस तरह से पूरे बेगूसराय में करीब आठ सौ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रिफिलिग चल रहा है। एसडीओ ने बताया कि बेगूसराय में प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल सेवा में आक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उषा एयर गैसेज नामक इस प्लांट से पहले सिर्फ कॉमर्शियल गैस की रिफिलिग होती थी। परंतु, डीएम की पहल पर इसे मेडिकल सेवा के लिए लाइसेंस 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराया गया। बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन का भी अनुबंध किया गया है। लिक्विड की पहली खेप आते ही शनिवार को एसडीओ की मौजूदगी में रिफिलिग का काम शुरू हो गया। अब बेगूसराय जिले के अलावा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सहरसा, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, दरभंगा सहित अन्य जिलों को भी आपूर्ति की जा रही है। इस अवसर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।राज्य के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन टैंक पहुंचाने के लिए 11 चालक-उपचालक रवानाबेगूसराय : सूबे के किसी भी जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए ऑक्सीजन को पटना हवाई अड्डे पर एयरलिफ्ट किया जाना है। वहां से टैंक के माध्यम से विभिन्न जिलों को ऑक्सीजन भेजा जाएगा। सरकार के निर्देश पर ऑक्सीजन टैंकों को राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंचाने के लिए जिले से 11 टैंकर चालक व उप चालक को रविवार को पटना रवाना किया गया। इसमें चालक संतोष कुमार एवं उपचालक संजू कुमार, चालक राकेश कुमार एवं उप चालक मिथलेश पासवान, चालक धरम पासवान एवं उप चालक राजीव कुमार, चालक बमबम महतो एवं उप चालक गौरव कुमार, चालक जयनारायण पासवान, सिटू कुमार, मो. असगर, अरूण कुमार, सिटू कुमार-2, कृष्णचंद्र झा एवं चंदन कुमार मिश्र शामिल हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा तुरंत टैंकर चालकों की व्यवस्था कर पटना भेजने का निर्देश प्राप्त हुआ और तत्काल 11 चालकों की व्यवस्था कर बस से पटना के लिए चालकों को रवाना किया गया।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 25, 2021 16:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */