Hindi NewsLocalDelhi ncrCM Kejriwal Did Road Show In Favor Of Corporation Candidate In BawanaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपउप चुनाव की तैयारी: सीएम केजरीवाल ने बवाना में निगम उम्मीदवार के पक्ष में किया रोड शोनई दिल्ली 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकसीएम केजरीवालइलाके में 100 करोड़ रुपए की लागत से सीवर लाइन डलवाएगीआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शालीमार बाग और बवाना में रोड शो कर जनता से नगर निगम उप चुनाव में ‘आप’ प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने स्कूल, अस्पताल, पानी और बिजली ठीक किया और अब एमसीडी को ठीक करना है।भाजपा ने एमसीडी का बेड़ा गर्क कर रखा है। उन्होंने कहा कि बवाना में गंदगी से लोग जूझ रहे हैं। ‘आप’ की सरकार यहां 100 करोड़ रुपए की लागत से सीवर लाइन डलवाएगी। सीएम ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में दिल्ली ही एकमात्र राज्य है, जहां ‘आप’ के राज में जनता के बिजली का बिल जीरो आता है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वार्ड रोहिणी सी 32एन से ‘आप’ प्रत्याशी श्रीराम चंद्र के समर्थन में बवाना में रोड शो किया। मुझे याद है कि जब मैं पिछली बार के चुनाव से पहले यहां आया था। सारी सड़क टूटी पड़ी थी। मैंने आप लोगों से वादा था कि आप लोग आम आदमी पार्टी को जीता दो और मैं आपकी सड़क 6 महीने में बनवा दूंगा।हमने अपने वादे को पूरा किया और आपकी सड़क बनवा दी। रविवार को एमसीडी के 5 वार्डों का उपचुनाव है। मैं यहां जब आया तो मुझे कुछ लोगों ने बताया कि यहां पर गंदगी की बहुत बड़ी समस्या है। यहां पर सीवर लाइन पड़नी चाहिए। मैं आज यहां से वादा करके जा रहा हूं कि हम आपके यहां सीवर लाइन डलवा देंगे। मैंने पता कराया है कि सीवर लाइन डलवाने में करीब 100 करोड रुपए लगेंगे।
Source: Dainik Bhaskar February 24, 2021 16:30 UTC