Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurThe Rate Of Infected Patients Decreased To 3.62%, Recovery Rate Is Also Improving, So Far 52475 Returned Home After RecoveringAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपउदयपुर दे रहा कोरोना को मात: संक्रमित मरीजों की दर घटकर पहुंची 3.62% ,रिकवरी रेट में भी हो रहा सुधार, अब तक 52475 स्वस्थ होकर लौटे घरउदयपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकलेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण कंट्रोल होने लगा है। 2 महीने के लंबे इंतजार बाद उदयपुर में सोमवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 अंकों पर सिमट कर रह गया। जिसके बाद दूसरी लहर में पहली बार उदयपुर में सिर्फ 37 संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं 8 मरीजों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हजार 583 के आंकड़े पर पहुंच गई है।391 ने जीती जंगउदयपुर में संक्रमण दर घटने के साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। सोमवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 391 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार 475 के आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 2 हजार 450 के आंकड़े पर पहुंच गई है।CMHO डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 1022 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 985 नेगेटिव और 37 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। 37 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिनमे से 10 क्लोज कांटेक्ट,14 नए केस संक्रमित पाए गए है। ग्रामीण क्षेत्र से 13 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिनमे में 5 क्लोज कांटेक्ट, 8 नए केस पॉज़िटिव मिले है।
Source: Dainik Bhaskar May 31, 2021 19:34 UTC