ईशनिंदा के आरोप से बरी आसिया ने छोड़ा पाकिस्तान, कनाडा पहुंचीं - News Summed Up

ईशनिंदा के आरोप से बरी आसिया ने छोड़ा पाकिस्तान, कनाडा पहुंचीं


इस्लामाबाद, प्रेट्र । ईशनिंदा के आरोप से बरी हुई ईसाई महिला आसिया बीबी (47) ने अपना देश पाकिस्तान छोड़ दिया है। उनके वकील का कहना है कि वह अब कनाडा पहुंच गई हैं। चार बच्चों की मां आसिया को 2010 में ईशनिंदा के आरोप में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने पड़ोसियों के साथ झगड़े में इस्लाम का अपमान किया है। आसिया ने हालांकि इससे इन्कार किया था और खुद को निर्दोष बताया था।पिछले साल अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने आसिया को निचली अदालत से मिली मौत की सजा पलट दी थी। कोर्ट ने उन्हें बरी करने के साथ ही तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था। इस फैसले से भड़के कट्टरपंथी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए थे। आसिया को जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं। इसके बाद से ही आसिया के पति आशिक मसीह उन्हें पाकिस्तान से सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे। इस संबंध में उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से भी मदद मांगी थी।आसिया के कनाडा पहुंचने की जानकारी देते हुए बुधवार को उनके वकील सैफुल मलूक ने कहा, 'यह बहुत बड़ा दिन है। आसिया कनाडा पहुंच गई हैं और अपने परिवार के साथ हैं। न्याय अब पूरा हुआ है।' मलूक ने आसिया को सुरक्षित कनाडा पहुंचाने में मदद करने के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विदेशी राजनयिकों को धन्यवाद भी दिया।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sanjeev Tiwari


Source: Dainik Jagran May 08, 2019 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */