Dainik Bhaskar May 08, 2019, 06:16 PM ISTन्यूज एजेंसी के मुताबिक लोकसभा चुनाव परिणाम 24 को आ सकते हैंसुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हर विधानसभा के 5 पोलिंग बूथ की वीवीपैट का मिलान होनई दिल्ली. लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने में एक दिन की देरी हो सकती है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह देरी वीवीपैट सत्यापन से जुड़ी प्रक्रिया के चलते हो सकती है।सूत्र ने कहा, ‘‘पहले की योजना के अनुसार चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किए जाने थे। मगर अब फाइनल रिजल्ट 24 मई को घोषित हो सकते हैं। वीवीपैट सत्यापन की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में फाइनल रिजल्ट तैयार होने में 5-6 घंटे अतिरिक्त समय लग सकता है।’’सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को विपक्ष की उस मांग को खारिज किया था जिसमें वीवीपैट पर्चियों की मिलान संख्या को और बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। शीर्ष अदालत ने 8 अप्रैल को आदेश दिया था कि हर विधानसभा में एक से पांच पोलिंग बूथों की वीवीपैट का सत्यापन किया जाएगा।लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत अब तक पांच चरणों का मतदान हो चुका है। अगले दो चरणों में 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित होंगे।
Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 11:32 UTC