साफ कह दिया है कि जब तक प्रदर्शनकारियों की बेमतलब की हत्याएं बंद नहीं होतीं, कोई बातचीत नहीं होगी. ट्रंप प्रदर्शनकारियों पर हो रही बर्बरता के खिलाफ ईरान को पहले ही कड़ी चेतावनी दे चुके हैं. अमेरिकी अधिकारी सार्वजनिक रूप से ईरानी लोगों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और खामेनेई सरकार को प्रदर्शनकारियों की हत्याएं न करने की चेतावनी दे रहे हैं. ट्रंप के कड़े तेवरों के बावजूद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने साफ कर दिया है कि सरकार इन प्रदर्शनों के आगे नहीं झुकेगी. ईरान के एक अधिकारी ने 2000 से ज्यादा लोगों और सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है.
Source: NDTV January 13, 2026 18:56 UTC