दिल्ली में 6 दिनों तक ढाई घंटे के लिए बंद रहेगा एयरस्पेस, 600 से अधिक उड़ानें होंगी प्रभावित - News Summed Up

दिल्ली में 6 दिनों तक ढाई घंटे के लिए बंद रहेगा एयरस्पेस, 600 से अधिक उड़ानें होंगी प्रभावित


जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा तैयारियों और परेड रिहर्सल के चलते देश की राजधानी दिल्ली का हवाई क्षेत्र आगामी 21 जनवरी से लगातार छह दिनों तक रोजाना दो घंटों के लिए बंद रहेगा। सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा नोटम (नोटिस टू एयरमैन) के अनुसार, इस पाबंदी के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आइजीआई) से संचालित होने वाली 600 से अधिक उड़ानों पर सीधा असर पड़ेगा, जिससे हजारों यात्रियों को यात्रा में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, हवाई क्षेत्र की यह बंदी 21 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान रोजाना सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक (लगभग 2 घंटे 25 मिनट) दिल्ली में उड़ानों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।यह समय मुख्य रूप से भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल और फ्लाईपास्ट के अभ्यास के लिए सुरक्षित रखा गया है। इस करीब ढाई घंटे की अवधि में किसी भी व्यावसायिक, निजी या मालवाहक विमान को लैंडिंग या टेक-ऑफ की अनुमति नहीं होगी।


Source: Dainik Jagran January 13, 2026 18:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */