इस महीने किर्गिस्तान में एससीओ की बैठक में हो सकती है सुषमा और कुरैशी की बातइस्लामाबाद, प्रेट्र। इस महीने के अंत में किर्गिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री अलग से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। यह बात पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कही है।प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज 21-22 मई को होने वाली एससीओ की बैठक के सिलसिले में किर्गिस्तान में होंगे। दोनों नेता सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वे द्विपक्षीय बातचीत भी कर सकते हैं।प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि कुरैशी और स्वराज के बीच औपचारिक मुलाकात का कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। पाकिस्तान में पनाह पाए आतंकी संगठनों के भारत में लगातार हमलों के चलते दोनों देशों की बातचीत कई वर्षो से रुकी हुई है।पाकिस्तान ने कई बार बातचीत की पेशकश की है, लेकिन भारत की शर्त है कि पहले आतंकी हमलों में शामिल लोगों पर कार्रवाई हो और सीमापार से घुसपैठ रुके, तभी बात शुरू होगी।एससीओ 2001 में बना आर्थिक और सुरक्षा मामलों का संगठन है। इसमें चीन और रूस के अलावा भारत, पाकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।----------------------लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Bhupendra Singh
Source: Dainik Jagran May 09, 2019 22:18 UTC