22 मई 1976 को बिहार के पटना में जन्मी मीसा ने 1999 को कंप्यूटर इंजीनियर शैलेंद्र कुमार से शादी की. 2014 में एक चिकित्सक से राजनीतिज्ञ बनी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि, राजद पार्टी के बागी नेता राम कृपाल यादव से हार गई थीं, जो भाजपा में शामिल हो गए थे. बिहार के ग्रामीण इलाकों में लैंगिक समानता के लिए, वे महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा, महिलाओं के खिलाफ अपराध, राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और नीतिगत मामलों में मीसा भारती दिलचस्पी लेती हैं. अब 2019 लोकसभा चुनाव में अब तक जो तस्वीर सामने आई है, उससे साफ है कि इस बार भी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद की ओर से मीसा भारती और भाजपा की ओर से राम कृपाल यादव के बीच ही मुकाबला होगा.
Source: NDTV May 09, 2019 22:07 UTC