इस तरह पहचाने अपनी प्रतिभा और उस पर करें ऐसे काम - News Summed Up

इस तरह पहचाने अपनी प्रतिभा और उस पर करें ऐसे काम


योग गुरू सुरक्षित गोस्वामीप्रश्न: हम अपनी प्रतिभा कैसे पहचाने और उस पर आगे कैसे बढ़ें? उत्तर: परामात्मा ने सभी लोगों में अनेक खूबियां दी हैं। कुछ खूबियों को छोड़कर सभी सोई अवस्था में रहती हैं। जो खूबियां जगी होती हैं, उनके बारे में हमें पता नहीं होता है। हां, कई बार ये खूबियां बचपन में ही प्रकट हो जाती हैं, लेकिन ऐसा सभी में नहीं होता। अपनी जगी खूबियां के बारे में पता लगाने के लिए हमें जानकारी प्राप्त करना जरूरी है।इंसान इस आदत के कारण ईश्वर को देता है दोष, नहीं रहता विश्वासजानकारियां प्राप्त करते समय कोई टॉपिक ऐसा आएगा जहां आपकी रूचि जागेगी। जिसमें आपकी रूचि जागे, उसे अपनी प्रतिभा समझें और उसमें अभ्यास करें क्योंकि बिना अभ्यास के प्रतिभा बेकार है। जैसे-जैसे अभ्यास करेंगे, आपकी प्रतिभा निखरती जाएगी।सूर्य ग्रहण से शुरू हुआ कोरोना, क्या सूर्य ग्रहण पर खत्म होगा? प्रतिभा पेड़ पर नहीं लगती, बल्कि इसे जानकारी से उजागर किया जाता है। यही कारण है कि सकूल में कई विषय पढ़ाए जाते हैं, ताकि न जाने किस विषय में किस स्टूडेंट की रूचि आ जाए और उसमें अपनी प्रतिभा निखार सके। वहीं दूसरी ओर हमें अपनी प्रतिभा जानने के लिए संसार को भी समझना जरूरी है। ध्यान रखें, जब कोई काम रूचि से किया जाता है वह खुशी देता है।


Source: Navbharat Times May 31, 2020 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */