इस कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में दिया 39120 फीसद का रिटर्न, Patanjali ने पिछले साल किया था अधिग्रहण - News Summed Up

इस कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में दिया 39120 फीसद का रिटर्न, Patanjali ने पिछले साल किया था अधिग्रहण


इस कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में दिया 39120 फीसद का रिटर्न, Patanjali ने पिछले साल किया था अधिग्रहणनई दिल्‍ली, मनीश कुमार मिश्र। आपने शीर्षक में जो पढ़ा है वह अक्षरश: सही है। एक ऐसी कंपनी जिसके शेयरों की कीमत 24 जनवरी 2020 को 3.32 रुपये प्रति शेयर थी, वह आज 1367.20 रुपये पर कारोबार कर रही है। इस कंपनी का अधिग्रहण स्‍वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि ने पिछले साल ही पूरा किया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं रूचि सोया की।दिसंबर 2019 से अब तक दिया 39,119.88 फीसद का रिटर्नवह निवेशक खुशनसीब ही होंगे जिन्‍होंने इस कंपनी के शेयर कम दाम पर खरीदे होंगे। 18 दिसंबर 2019 से 23 जून 2020 तक रूचि सोया के शेयरों ने निवेशकों को 39,119.88 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले कई दिनों से लगातार इसके शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। आइए, स्‍मॉल कैप श्रेणी की इस कंपनी के शेयरों की चाल पर एक नजर डालते हैं और शेयर बाजार के विशेषज्ञों से जानते हैं कि इस शेयर में क्‍या अब भी निवेश किया जा सकता है? यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices: दिल्ली में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, जानिए अब कितनी देनी होगीपिछले 6 महीने में रूचि सोया के शेयरों की चाल2,700 रुपये है ब्रेक-इवन प्‍वाइंटसीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्‍तवाल ने बताया कि रूचि सोया के 99 फीसद शेयर कैंसिल हो गए थे। ऐसे में अगर देखें तो शेयरों की कीमत अगर 2,700 रुपये प्रति शेयर के स्‍तर पर पहुंचती है तो यह इसका ब्रेक-इवन प्‍वाइंट होगा। मतलब, नो प्रॉफिट-नो लॉस की स्थिति आएगी।24 जून को रूचि सोया के शेयरों की खरीद के 43,177 सौदे हुए और इसमें 5 फीसद का अपर सर्किट लगा। बीएसई पर इसके शेयरों की कीमत 1367.20 रुपये प्रति शेयर रही।यह भी पढ़ें: पैसे को लेकर इन 4 मिथकों में न फंसे आप, वरना होगा बहुत नुकसानक्‍या अब भी की जा सकती है Ruchi Soya के शेयरों की खरीदारी? केडिया एडवाइजरी के संस्‍थापक और निवेशक अजय केडिया कहते हैं कि शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और इसमें अपर सर्किट लगता आ रहा है। ऐसे में जो निवेशक इसमें अल्‍पावधि का निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं उन्हें शेयरों की खरीदारी से बचना चाहिए। हां, अगर कोई तीन से पांच साल तक के लिए निवेश करना चाहता है तो उसे थोड़ा-थोड़ा कर इस शेयर की खरीदारी करनी चाहिए। अभी इस शेयर की कीमतें कंसोलिडेट करेंगी।Posted By: Manish Mishraडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 24, 2020 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */