जी हां, मलयालम एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने दो करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया है. दिलचस्प यह कि ये डील कोई छोटी-मोटी नहीं थी, और इसके लिए साई पल्लवी (Sai Pallavi) को दो करोड़ रुपये का ऑफर किया गया था. साई पल्लवी की खासियत स्क्रीन पर कम मेकअप और अपने चेहरे को जस का तस पेश करना है. साई पल्लवी ने मलयालम मूवी 'प्रेमम' से करियर की शुरुआत की थी और इसके लिए उन्हें साउथ का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. साई पल्लवी की 2018 में 'मारी 2' धनुष के साथ आई थी, और इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था.
Source: NDTV April 20, 2019 07:07 UTC