hardik pandya and k l rahul fined: महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी: BCCI लोकपाल ने हार्दिक और राहुल पर जुर्माना लगाया - hardik pandya and k l rahul fined rs 20 lakh each by bcci ombudsman for comments on - News Summed Up

hardik pandya and k l rahul fined: महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी: BCCI लोकपाल ने हार्दिक और राहुल पर जुर्माना लगाया - hardik pandya and k l rahul fined rs 20 lakh each by bcci ombudsman for comments on


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की लोकपाल कमिटी ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर एक टीवी शो पर महिलाओं के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई लोकपाल के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी एक-एक लाख रुपये 10 शहीद पैरा मिलिट्री फोर्स के कॉन्सटेबल की फैमिली को देंगे, जबकि इतनी ही राशि ब्लाइंड क्रिकेट के लिए देंगे। यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी पड़ेगी।उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने ‘काफी विद करण’ कार्यक्रम में विवादित बयान देने के मामले में राहुल और पंड्या को पिछले सप्ताह नोटिस जारी करके उन्हें सुनवाई के लिए पेश होने का निर्देश दिया था। जैन ने पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए को मामले की रिपोर्ट सौंपी।'कॉफी विद करणा जौहर' चैट शो का विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना हुई थी, जिसके बाद इन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। इस विवाद के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था।हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने नए न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था। इन दोनों ने फिर क्रिकेट में वापसी की थी।उल्लेखनीय है कि ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं। हार्दिक पंड्या जहां मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, जबकि केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड ऐंड वेल्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 07:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */