इनोवेशन / दुनिया की पहली 3डी प्रिंटिंग हाइपर कार 'ब्लेड' पेश, आम कारों से 90% हल्का है इसका चेसिस - News Summed Up

इनोवेशन / दुनिया की पहली 3डी प्रिंटिंग हाइपर कार 'ब्लेड' पेश, आम कारों से 90% हल्का है इसका चेसिस


गैजेट डेस्क. लॉस एंजेलिस की स्टार्टअप कंपनी डिवरजेंट 3डी ने 3डी-प्रिंटिंग तकनीक से दुनिया की पहली हाइपरकार 'ब्लेड' बनाई है। इसमें एयरोस्पेस इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले तकनीक का भी उपयोग किया गया है। इसे 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में दो सेकंड का वक्त लगता है। यह कार 730 हार्स पावर की ताकत प्रोड्यूस करती है। इसकी बॉडी को एयरोस्पेस ग्रेड कार्बन फाइबर और एल्युमिनियम अलॉय से बनाया गया है।कंपनी ने ब्लेड को बनाने के साथ थ्री-डी प्रिंटिंग की ताकत को भी दिखाने की कोशिश की है। यह कार पूरी तरह से रोड लीगल है, यानी इसे रोड पर चलाने में कोई कानूनी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। इसमें फॉर व्हील ड्राइव दिया गया है। थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीक से बने इसके चेसिस का वजन सिर्फ 46 किलो है। पारंपरिक कारों के चेसिस से 90% तक कम है।इसका डिजाइन काफी हद तक विमान से प्रेरित है। इसके केबिन को जेट प्लेन के तर्ज पर तैयार किया गया है, जिसमें सेंट्रल सीटिंग पोजीशन रखी गई है। चेसिस को हल्का बनाने के लिए थ्री डी प्रिंटेड एल्युमिनियम ज्वाइंट्स को कार्बन फाइबर से बने ट्यूब से जोड़ा गया है।


Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 08:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */