गाजा सिटी, एएफपी। गाजा सीमा पर प्रदर्शन और संघर्ष के दौरान इजरायली गोलीबारी में शुक्रवार को 16 वर्षीय एक किशोर समेत तीन फिलिस्तीनी मारे गए। हमास शासित एनक्लेव के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया, ‘इजरायली सैनिकों की ओर से दागी गई गोली किशोर मोहम्मद अल-जाहजूह की गर्दन में लगी।’कुद्रा और एक अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि अब्दुल अजीज अबु शरिया (28) और नाहर यासीन (40) की अलग-अलग घटनाओं में गोली लगने से मौत हुई। इजरायली सेना ने बताया कि तकरीबन 8000 फिलिस्तीनी सीमा पर स्थित स्थल पर एकत्र हुए थे और वे टायर जला रहे थे तथा सैनिकों पर आग लगाने वाला उपकरण फेंक रहे थे। वह सैनिकों तक नहीं पहुंचा। इजरायली सेना ने कहा कि उसने संचालनात्मक प्रक्रियाओं के अनुसार गोलीबारी की।कुद्रा ने बताया कि 46 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इसमें दो पत्रकार और चार प्राथमिक उपचारकर्ता भी शामिल हैं।गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी 30 मार्च से ही एनक्लेव के इस्लामी शासकों हमास के समर्थन से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 238 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर की मौत सीमा पर संघर्ष के दौरान इजरायली गोलीबारी में हुई है।इसी अवधि में दो इज़रायली सैनिक भी मारे गए हैं। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि फिलिस्तीनी शरणार्थियों को उन्हें अपने पुराने घर लौटने की अनुमति दी जाए। यह क्षेत्र अब इजरायल के भीतर है।Posted By: Arti Yadav
Source: Dainik Jagran December 22, 2018 05:21 UTC