Muslim youth did obscene acts with a girl : इंदौर। इंदौर में लगातार लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित एक कैफे से लव देहात के मामले में एक मुस्लिम युवक को पकड़कर कनाडिया पुलिस के हवाले किया है तो वही पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। पूरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है।read more : Panna Tiger Reserve : फिर तेंदुआ स्टेट बना मध्यप्रदेश, पन्ना टाइगर रिजर्व में पाए गए सबसे अधिक 573 तेंदुएMuslim youth did obscene acts with a girl : कनाडिया थाना क्षेत्र में मौजूद एक कैफे में मुस्लिम युवक रेहान ने हिंदू युवती को नशा करवाकर अश्लील हरकत कर रहा था। कनाडिया पुलिस ने आरोपी रेहान को पकड़कर पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी रेहान मूलत धार का रहने वाला था। वही इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती इंदौर में रहने वाली एक हिंदू युवती से हो गई थी। उसके बाद वह धार से रोजाना हिंदू युवती से कैफे में मिलने आता था और वहां पर युवती को नशा करवाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था।वहीं इंस्टाग्राम पर आरोपी रेहान ने हिंदू युवक रवि के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी और जब उसके मोबाइल की जांच पड़ताल की गई तो उसमें कई और हिंदू युवती से चैटिंग भी मिली है। पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar March 04, 2024 21:18 UTC