इंदौर / पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत बोले- ईवीएम पर संदेह नहीं, वह जिन हाथों में उस पर संदेह - News Summed Up

इंदौर / पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत बोले- ईवीएम पर संदेह नहीं, वह जिन हाथों में उस पर संदेह


Dainik Bhaskar Apr 19, 2019, 06:57 PM ISTकहा- इलेक्शन कमीशन को पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं राजनीतिक लोगसारे विश्व मे लोग ईवीएम की तारीफ करते हैं, यहां पार्टियां ईवीएम पर प्रश्नचिन्ह लगा रही हैंइंदौर. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। मीडिया से चर्चा में रावत ने कहा कि चुनाव में उपयोग की जा रही ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर संदेह नहीं। लेकिन, ईवीएम जिन कर्मचारियों के हाथों में रहती है उनकी विश्वसनीयता पर अवश्य संदेह है। संदेह की वजह भी है क्योंकि ऐसा पहले हो चुका है।रावत ने कहा कि सारे विश्व मे लोग ईवीएम की तारीफ करते हैं। बावजूद इसके हमारे यहां पार्टियां ईवीएम पर प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं। इसका कारण है कि ईवीएम जिनके हाथों में है उनकी विश्वसनीयता पर विश्वास करना मुश्किल। वे लोग उसका कैसा इस्तेमाल करें यह कहा नहीं जा सकता।ऐसा पहले हुआ भी है- मणिपुर राज्य के चुनाव में। उस समय मणिपुर के एक बूथ पर मतदान हो रहा था तभी वहां एक सज्जन आए, उन्हें देखकर वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें सेल्यूट किया। वह सज्जन बूथ के अंदर चले गए। बूथ के अंदर तैनात सरकारी कर्मचारी भी उन्हें देखकर खड़े हो गए।उस सज्जन ने मतदाता को अंदर बुलाया, उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगवाई और उसका वोट खुद डाल दिया। इसके बाद वह हर मतदाता के साथ यहीं करने लगे। चुनाव आयोग तब वेब कॉस्ट के द्वारा बूथ की गतिविधियों को लाइव देख रहा था।आयोग ने वहां के अधिकारियों को फोन किया और तुरंत गड़बड़ी रोकने के आदेश दिए। लगभग एक घंटे बाद अधिकारियों की टीम उस बूथ पर पहुंची और पुराने सभी वोट रद्द कर सामान्य मतदान प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि यदि आयोग निगरानी नहीं रखता तो ईवीएम पर ही आरोप लगता कि उसमें गड़बड़ थी और एक तरफा मतदान हुआ। ऐसे में ईवीएम की निष्पक्षता के लिए यह आवश्यक है कि वह जिन हाथों में हैं, वह निष्पक्ष रहें।रावत ने कहा कि आम चुनावों में धन का दुरुपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। तमिलनाडु में पिछले चुनाव के दौरान तीन ट्रक भरकर करंसी पकड़ी गई थी जो कि लगभग 570 करोड़ रुपए थी। राजनीतिक पार्टी द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप को लेकर कहा कि राजनीतिक लोग इलेक्शन कमीशन को पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।आब्जर्वर को पीएम मामले में जांच नहीं करनी थींरावत ने ओडिशा में पीएम मोदी के काफिले की जांच में हटाए गए आईएएस व संबलपुर के आब्जर्वर को लेकर कहा कि आब्जर्वर की गलती थी। उसका काम केवल देखना होता है मशीनरी का सही उपयोग हो और यदि गलत लगता है तो वह एसएसटी, एफएसटी, आयकर आदि से कार्रवाई करा सकता है या फिर आयोग को रिपोर्ट दे सकता है। उसे यह सब खुद नहीं करना था।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 08:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */