इंदौर के होलकर स्टेडियम में विराट कोहली अपनी फैन पूजा शर्मा के साथ. खास बातें फैन को हैट पर ऑटोग्राफ दिए और उसके साथ में फोटो भी लिए विराट कोहली की 24 वर्षीय फैन पूजा एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित पूजा की हड्डियां अक्सर टूट जाती हैं और फिर जल्द ठीक हो जाती हैंभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के वैसे तो लाखों फैन हैं, लेकिन इंदौर के होलकर स्टडियम में उनकी मुलाकात उनकी एक खास फैन से हो गई. कोहली ने पूजा के लिए एक हैट पर हस्ताक्षर किए और यहां तक कि उसके साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं. पूजा कोहली की बहुत बड़ी फैन है और उन्हें हर मैच में चीयर करके भारत का समर्थन करना चाहती है. विराट कोहली को पाकिस्तानी फैन का मैसेज- 'सर पाकिस्तान आकर खेलो...', भारतीय बोले- 'पहले आतंकवाद छोड़ो'VIDEO : टीम इंडिया की 87 साल की फैन
Source: NDTV November 17, 2019 15:33 UTC