शादी के इस मौसम में केवल लखनऊ में ही लगभग 200 पुलिसकर्मी अपने परिवार में हो रही शादी में शामिल होने की तैयारियां कर रहे हैं. इनमें 24 जोड़ों ने अपनी ही शादी के लिए छुट्टी के लिए आवेदन किया है. वहीं 100 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनके या तो बच्चों या रिश्तेदारों की शादी है और शेष लोग या तो दुल्हा या दुल्हन हैं. लखनऊ की एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शादी के लिए उदारतापूर्वक छुट्टी दी हैं. जहां दूल्हा और दुल्हन पुलिस विभाग के ही हैं, वहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शादी में शामिल होंगे."
Source: NDTV November 17, 2019 15:22 UTC