इंदौर में मसूर में भाव कमी, तुअर दाल सस्तीइंदौर, 11 जून (भाषा) स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को मसूर के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। तुअर दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। दलहनचना (कांटा) 4100 से 4125, मसूर 5350 से 5400मूंग 6700 से 6750, हल्की 6400 से 6600, तुअर निमाड़ी (अरहर) 4500 से 4900, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 5400 से 5550, उड़द 6200 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल।दालतुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7700 से 7700, तुअर दाल फूल 7800 से 8000, तुअर दाल बोल्ड 8100 से 8300चना दाल 5200 से 5700मसूर दाल 6800 से 7200मूंग दाल 8400 से 9000, मूंग मोगर 9600डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
Source: Navbharat Times June 11, 2020 13:26 UTC