इंदौर में आज दिनभर की 10 बड़ी खबरें: एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, कर्मचारी की मौत - Indore News - News Summed Up

इंदौर में आज दिनभर की 10 बड़ी खबरें: एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, कर्मचारी की मौत - Indore News


ये है, इंदौर में आज की 10 बड़ी खबरें। अब आप रोज शाम 5 बजे एक ही जगह पर शहर की दिन भर की बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं। कब क्या हुआ, इसकी सारी जानकारी यहां मिलेगी। राजनीति से लेकर हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, हादसे, कार्यक्रम सबकुछ...1. 516 बोरिंग का पानी यूज करने पर रोकइंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से अब तक 17 लोगों की जान चली गई। अभी भी यहां लोगों में नर्मदा और टैंकर के पानी को लेकर लोगों में डर का माहौल है। जिससे इलाके में आरओ की डिमांड बढ़ गई है। कई लोग अपने घरों में आरओ लगवा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई जगह टैंकरों में भी गंदा पानी आ रहा है। कई लोगों की जान चली गई। कई लोग बीमार हैं इसलिए घरों में आरओ लगा रहे हैं।पूरी खबर पढ़ें3. लिव-इन में प्रेमिका के साथ रह रहा था पतिइंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घटना 2 जनवरी की रात की है। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके चलते उस समय पुलिस उसके बयान नहीं ले सकी। बाद में होश में आने पर दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।पूरी खबर पढ़ें4. नाबालिग लड़की को दोस्त ने पीटाइंदौर की खजराना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती और मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता रविवार रात अपनी मां और बड़े पिता के साथ थाने पहुंची थी। मारपीट करने वाला युवक और पीड़िता के बीच काफी समय से दोस्ती है। खजराना पुलिस के मुताबिक, 17 साल की लड़की और उसकी मां की शिकायत पर 21 वर्षीय पुष्पराज पुत्र राजेन्द्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।पूरी खबर पढ़ें9. प्रतिबंधित चाइना डोर को लेकर कार्रवाईइंदौर के तीन थाना इलाकों में प्रतिबंधित चायना डोर को लेकर कार्रवाई की गई है। अन्नपूर्णा में एक मैदान से चाइनीज धागे से पतंग उड़ाने के मामले में एक युवक को पकड़कर उस पर कार्रवाई की गई। वहीं उससे पूछताछ की जा रही है। वह इसे कहां से लेकर आया था। चाइनीस डोर बेचने वालों की दुकान को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। अन्नपूर्णा पुलिस ने आशीष गोयल निवासी ताप्ती परिसर को पकड़ा है।पूरी खबर पढ़ें10.


Source: NDTV January 05, 2026 16:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */